तिरूवंतपुरम 02 अगस्त।राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने केरल के सोना तस्करी मामले में छह स्थानों पर छापे मारे हैं तथा छह और लोगों को गिरफ्तार किया है।
जांच एजेंसी अब तक इस मामले में दस लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। छापेमारी के दौरान दो हार्ड डिस्क, एक कम्प्यूटर, आठ मोबाइल फोन,छह सिम कार्ड, एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर और पांच डीवीडी जब्त की गई हैं।
इनके अलावा बैंक पासबुक, क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड, यात्रा कागजात, आरोपियों के पहचान संबंधी कागजात सहित कई दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए हैं। जांच का काम अभी चल रहा है।