प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव सोमवार को पेंड्रा दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा एवं अटल चबूतरे का अनावरण एवं लोकार्पण किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने पेंड्रा नगर पंचायत में 2 करोड़ 36 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही 3 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लिए राशि भी स्वीकृत की। उन्होंने कहा कि बहुप्रतीक्षित पेंड्रा बाईपास के प्राक्कलन का पुनरावलोकन चल रहा है। शीघ्र ही इस पर भी काम होगा। जिले के बच्चों के कंपटीशन एग्जाम के लिए पेंड्रा नगर पालिका को 4 करोड़ रुपये के नालंदा परिसर की सर्व सुविधा युक्त लाइब्रेरी की स्वीकृति भी प्रदान की है।
मंचीय कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश का निर्माण स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की दूर दृष्टि से ही हुआ था, इसलिए हमने ही बनाया है और हम ही सवारेंगे। बरसात के बाद पूरे प्रदेश में सभी जगह सड़कों की मरम्मत का काम होगा। नई सड़क बनाई जाएगी, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के बाद प्रदेश में 400 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना में बड़ा फेरबदल करते हुए 100 यूनिट मुफ्त बिजली करने की घोषणा पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह सरकार का बड़ा कदम है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूर्य घर योजना हमने चलाई है, ताकि लोग अपने घरों में बिजली का उत्पादन करें। लोग हाफ नहीं मुफ्त में बिजली पाएं और उससे लाभ भी कमाएं।
राहुल गांधी द्वारा सेना पर की गई टिप्पणी के बाद सुप्रीम कोर्ट से मिली फटकार पर कहा कि यह तो कांग्रेस और विपक्ष की आदत बन गई है। देश की संवैधानिक संस्थाओं एवं सेना पर प्रश्न चिह्न उठाना। सेना के शौर्य को नमन करने एवं बधाई देने के बजाय उसकी आलोचना करना उचित नहीं है। इसी तरह वे चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हैं और जब चुनाव आयोग उन्हें बुलाता है तो जवाब देने जाते नहीं है। वे संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने, सेना को नमन करने के बजाय उन्हें निराश करने, उनके हौसले के तोड़ने का काम कर रहे हैं, जो उचित नहीं है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दो वोटर आईडी रखने के मामले पर भी उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन ने संज्ञान लिया है निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।