आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज शाम इंदौर पहुंचेंगे और कल सामाजिक सद्भाव बैठक के साथ श्री गुरुजी सेवा न्यास के कैंसर केयर सेंटर के उद्घाटन में शामिल होंगे। कार्यक्रम में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज शाम लगभग 7 बजे इंदौर पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार, वे रामबाग स्थित सुदर्शन कार्यालय पर रुकेंगे। कल 10 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वे सामाजिक सद्भाव आयोजन में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5 से 7 बजे तक श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा आयोजित कैंसर केयर सेंटर कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। डॉ. भागवत इस अवसर पर श्री गुरुजी सेवा न्यास माधव सृष्टि के कैंसर केयर सेंटर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने इंदौर आ रहे हैं।
सामाजिक सद्भाव बैठक और मार्गदर्शन
संघ प्रमुख रविवार सुबह 9 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सामाजिक सद्भाव बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक के लिए इंदौर-उज्जैन संभाग में निवासरत विभिन्न समाजों के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। यह पहली बार है जब प्रांत स्तर की सामाजिक सद्भाव बैठक इंदौर में आयोजित हो रही है। मालवा प्रांत की 180 जाति-समाजों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए नामों का चयन किया गया है और सभी को आमंत्रण भेजा गया है। संघ के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत डॉ. भागवत पंच परिवर्तन स्वदेशी जीवन शैली, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक अनुशासन और समरसता जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देंगे।
इस वर्ष की पूर्व यात्राएं और विचार
मालवा प्रांत सामाजिक सद्भाव संयोजक दिनेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सभी समाजों के बीच आपसी समन्वय और संगठन के साथ भारत को विश्वगुरु बनाने में सहयोग बढ़ाना है। डॉ. भागवत इस वर्ष 3 जनवरी को पहली बार इंदौर आए थे और आरएसएस शताब्दी कार्यक्रम ‘स्वर शतकम’ में शामिल हुए थे। उस समय उन्होंने कहा था कि “हर अग्रपंक्ति में हमारा देश होना चाहिए।” इसके बाद 13 जनवरी को वे फिर इंदौर आए और श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को देवी अहिल्या राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने कहा था कि “रोजगार और खुशहाली का रास्ता भी राम मंदिर से होकर जाता है।”
कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन
डॉ. भागवत इंदौर में 96 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे कैंसर केयर हॉस्पिटल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। पहले चरण में लगभग 26 करोड़ रुपए की लागत से दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और तीन मंजिलों का निर्माण पूरा किया गया है। दूसरे चरण में हाईटेक मशीनरी और अन्य फ्लोर का निर्माण किया जाएगा। यह पूरा प्रोजेक्ट जनभागीदारी से तैयार हो रहा है, जिसमें कंपनियों ने सीएसआर (CSR) के तहत और अन्य दानदाताओं ने भी योगदान दिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India