 गाजियाबाद 10 मार्च।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पड़ोसी देश के शत्रुतापूर्ण रवैए को देखते हुए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ)जैसे सुरक्षा बलों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गयी है।
गाजियाबाद 10 मार्च।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पड़ोसी देश के शत्रुतापूर्ण रवैए को देखते हुए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ)जैसे सुरक्षा बलों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गयी है।
श्री मोदी ने आज यहां सीआईएसएफ के स्वर्ण जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि दुश्मन हो और युद्ध लड़ने में सक्षम न हो, तो देश की सुरक्षा बहुत चुनौतीपूर्ण हो जाती है। श्री मोदी ने कहा कि सीआईएसएफ जवानों की चौकसी देश के विकास को चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान कर रही है।
उन्होने कहा कि..आपकी ये उपलब्धि इसलिए महत्वपूर्ण बन जाती है, क्योंकि जब पड़ोसी बहुत होस्टाइल हो, युद्ध लड़ने की उसकी क्षमता न हो और भारत के भीतर ही अलग-अलग प्रकार से घात करने के षड़यंत्रों को वहां से पनाह मिलती हो, बल मिलती हो, आतंक का रूप घिनौना रूप अलग-अलग स्वरूप में प्रकट होता है, ऐसी मुश्किल चुनौती के बीच देश की रक्षा, देश के संसाधनों की रक्षा, सुरक्षा ये अपने आपमें एक बहुत बड़ी चुनौती होती है..।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन जवानों को अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों सहित अन्य लोगों की सुरक्षा जांच करनी होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सीआईएसएफ के जवानों ने संकट की घड़ी में विदेशों में भी अपनी सेवाएं दी हैं।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					