Wednesday , January 14 2026

ऑनलाइन पाठ्य सामग्री के विनियमन के मुद्दे पर बरती जाय गम्भीरताः अमित खरे

मुबंई 12 अक्टूबर।सूचना और प्रसारण सचिव अमित खरे ने कहा है कि ऑनलाइन पाठ्य सामग्री के विनियमन के मुद्दे पर गम्‍भीरता बरती जानी चाहिए।

श्री खरे कल यहां फिल्‍म प्रमाणन और विनियमन से संबंधित ऑनलाइन पाठ्यक्रम विषय पर आयोजित दो दिन की गोष्ठी के समापन सत्र को सम्‍बोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि इंटरनेट पर प्रस्‍तुत पाठ्य सामग्री को तैयार करने में नियम, स्‍व विनियमन और विनियमन के अन्‍य तरीके होने चाहिए, जिन्‍हें व्‍यापक स्‍वीकृति मिले तथा लागू किया जा सके।