अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित करने के लिए तैयार हैं। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस ने शनिवार (09 अगस्त, 2025) को दी।
हालांकि, अधिकारी ने आगे ये भी बताया कि व्हाइट हाउस वर्तमान में पुतिन के अनुरोध पर उनके साथ एक द्विपक्षीय बैठक की योजना बना रहा है। हालांकि जेलेंस्की के इस मीटिंग में आने की पहले अटकलें लगाई जा रही थीं, क्योंकि उनके दौरे को लेकर कोई अंतिम रूप नहीं दिया गया था।
‘रूस को ही खत्म करना होगा ये युद्ध’
ज़ेलेंस्की ने शनिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर कीव के क्षेत्रों पर कब्जे को वैध बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया, जबकि शांति समझौते की कोशिशें तेज हो रही हैं। उन्होंने कहा कि युद्ध का अंत रूस पर निर्भर करता है और उसे ही वह युद्ध समाप्त करना होगा जो उसने शुरू किया था।
जेलेंस्की ने दी थी ये चेतावनी
वॉशिंगटन और मॉस्को के बीच युद्ध समाप्त करने के लिए शिखर सम्मेलन आयोजित करने पर सहमति बनने के बाद, जेलेंस्की ने शनिवार को चेतावनी दी कि यूक्रेन शांति के लिए रूस को अपनी जमीन नहीं देगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India