Friday , September 19 2025

पाकिस्तानी कैदियों के बारे में सुको ने मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली 19 नवम्बर।उच्चतम न्यायालय ने केंद्र से कहा है कि वह सज़ा पूरी करने के बाद भी जेल में रह रहे पाकिस्तानी कैदियों सहित सभी विदेशी कैदियों की ताज़ा स्थिति के बारे में रिपोर्ट पेश करे।

न्यायालय ने इस वर्ष तीन मई के अपने आदेश के अनुसार केंद्र सरकार से चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

उच्चतम न्यायालय ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए यह बात कही।इस याचिका में सज़ा की अवधि पूरी करने के बाद भी भारत की विभिन्न जेलों में बंद विदेशी नागरिकों की रिहाई और उन्हें अपने-अपने देश भेजने की मांग की गई है।