भाटापारा शहर में शनिवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यश एम्यूजमेंट पार्क के आकाश झूले में एक महिला झूलते समय बाहर लटक गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से महिला की जान बच गई, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झूले की रफ्तार के दौरान महिला अचानक सीट से खिसककर बाहर लटक गई। यह दृश्य देख पार्क में मौजूद लोग दहशत में आ गए। घटना का वीडियो सामने आने के बाद एम्यूजमेंट पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
कड़ी मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित नीचे उतारा गया। फिलहाल घटना की सूचना प्रशासन तक पहुंच गई है और लोगों की निगाहें अब प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हैं।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					