सीएम ने सीएजी की दो रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए आप सरकार की विफलताएं गिनाईं। उन्होंने कहा कि यमुना सफाई, अमृत योजना और अन्य परियोजनाओं के लिए केंद्र से मिले फंड का दुरुपयोग हुआ। 52,000 करोड़ के जीएसटी राजस्व का उपयोगिता प्रमाणपत्र तक दाखिल नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा के मानसून सत्र को ऐतिहासिक बताते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि 5 महीनों में 3 बड़े विधेयक पारित कर जनता को राहत दी, जबकि पिछली आप सरकार ने इसी अवधि में केवल 14 विधेयक पास किए। केजरीवाल सरकार ने भ्रष्टाचार और नौटंकी के अलावा कुछ नहीं किया।
मुख्यमंत्री सोमवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा के मानसून सत्र का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने बताया कि मानसून सत्र में दिल्ली स्कूल शिक्षा विधेयक पास हुआ, जिससे निजी स्कूलों की मनमानी फीस पर रोक लगेगी और अभिभावकों को राहत मिलेगी। सत्र में 62 मुद्दों पर चर्चा हुई और हर विधायक को बोलने का मौका दिया गया।
सीएम ने सीएजी की दो रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए आप सरकार की विफलताएं गिनाईं। उन्होंने कहा कि यमुना सफाई, अमृत योजना और अन्य परियोजनाओं के लिए केंद्र से मिले फंड का दुरुपयोग हुआ। 52,000 करोड़ के जीएसटी राजस्व का उपयोगिता प्रमाणपत्र तक दाखिल नहीं हुआ। सीएम ने इसे जनता के साथ विश्वासघात बताया और वादा किया कि उनकी सरकार हर पैसे का हिसाब देगी। आप सरकार ने पांच साल में सिर्फ 14 विधेयक पास किए, जिनमें ज्यादातर वेतन और जीएसटी से जुड़े थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India