रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर टैरिफ को लेकर फैसला ट्रंप और पुतिन की मुलाकात पर टिका हुआ है। इस बीच अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेस्सेंट ने कहा है कि रूस से तेल खरीदने पर भारत और चीन पर सेकेंडरी टैरिफ बढ़ सकता है अगर 15 अगस्त को अलास्का में ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक बेनतीजा रहती है तो।
यूएस ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेस्सेंट ने टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा चुके हैं और लगातार तीखे तेवर दिखा रहे हैं। इस बीच ट्रंप सरकार में ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेस्सेंट ने कहा है कि रूस से तेल खरीदने पर भारत और चीन पर सेकेंडरी टैरिफ बढ़ सकता है लेकिन यह फैसला 15 अगस्त को अलास्का में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली बैठक पर निर्भर करेगा।
बेसेंट ने कहा कि ट्रंप चाहते हैं कि यूरोपीय समूह इन प्रतिबंधों को लेकर अमेरिका के साथ आए। हालाँकि, अगर यूएस और रूस के बीच बातचीत सफल होती है, तो रूस के खिलाफ इन उपायों में ढील दी जा सकती है। ब्लूमबर्ग टीवी को दिए इंटरव्यू में बेसेंट ने कहा, “यूरोपीय देशों को इन प्रतिबंधों में हमारे साथ शामिल होना होगा, और उन्हें ऐसा करना ही होगा।”
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India