Friday , August 15 2025
Home / जीवनशैली / जानें कैसे जानलेवा बन सकता है बोटुलिज्‍म

जानें कैसे जानलेवा बन सकता है बोटुलिज्‍म

इटली में ब्रोकली सैंडव‍िच खाने से एक व्‍यक्‍त‍ि की मौत हो गई और कई लोग बीमार हो गए हैं। मौत का कारण बोटुलिज्‍म नाम की बीमारी बताई जा रही है जो क्‍लोस्‍ट्रिडियम बोटुलिनम नाम के बैक्‍टीरिया से होती है। बोटुलिज्‍म के लक्षण और कारणों के बारे में व‍िस्‍तार से जानना बहुत जरूरी है।

बोटुलिज्‍म एक खतरनाक बीमारी है।

ये संक्रमि‍त खाना खाने से बढ़ता है।

इसके लक्षणों को पहचानना जरूरी है।

हम सभी ब्रोकली को अपनी डाइट का ह‍िस्‍सा जरूर बनाते ह‍ैं। ये हमारी सेहत के ल‍िए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। इसे सुपरफूड भी कहा जाता है। लेकिन हाल में ही एक ऐसा मामला सामने आया है जहां ब्रोकली सैंडव‍िच खाने से इटली के 52 साल के व्‍यक्‍त‍ि की मौत हाे गई। वहीं 9 लोगों को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, ज‍िस व्‍यक्‍त‍ि की मौत हुई है वो 52 साल का म्‍यूज‍िश‍ियन लुइगी डि सार्नो था। इसे इटली में बोटुलिज्‍म नाम की खतरनाक बीमारी से जोड़कर देखा जा रहा है। ये घटना इटली के कालाब्रिया इलाके की बताई जा रही है।