स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई में कारोबार नहीं होगा। इक्विटी इक्विटी डेरिवेटिव सेक्शन और एसएलबी सेगमेंट में भी व्यापार नहीं होगा। शेयर बाजार 18 अगस्त 2025 को फिर से शुरू होगा। 2025 में महाशिवरात्रि होली दिवाली और स्वतंत्रता दिवस समेत कुल 14 छुट्टियां रहेंगी। निवेशक शेयर बाजार से जुड़े सवालों के लिए businessjagrannewmedia.com पर संपर्क कर सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा, दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई कारोबार या ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे। इस प्रकार, इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव सेक्शन और एसएलबी सेगमेंट व्यापार के लिए नहीं खुलेंगे।
एनएसई के 2025 के व्यापारिक अवकाश कैलेंडर के अनुसार, शेयर बाजार कुछ खास पब्लिक हॉलिडे पर बंद रहेगा। इन हॉलिडे में धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय उत्सव, जैसे महाशिवरात्रि, दिवाली और स्वतंत्रता दिवस शामिल हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India