रजनीकांत की कूली और ऋतिक रोशन की वॉर 2 एक ही दिन कल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। दोनों फिल्मों को लेकर मनोरंजन जगत में काफी बज था। ऐसे में दोनों में से किसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस के मैदान में सफलता का परचम लहराया है चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।
14 अगस्त को रिलीज हुई कूली और वॉर 2
वॉर 2 बनी साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी मूवी
कुली ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा
साल 2025 में रिलीज हुईं फिल्में बॉक्स ऑफिस कारोबार के हिसाब से हर दिन हैरान कर रही हैं। कुछ हाईप मूवीज के बावजूद असफल हो गईं और कुछ ने गर्दा उड़ा दिया। डेब्यूटेंट स्टारर मूवी सैयारा की धमाकेदार कमाई के बाद अब दो और मूवीज ने आते ही तूफान ला दिया है।
यह दोनों फिल्में हैं वॉर 2 और कूली । यह फिल्में इस साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवीज में से एक थीं। सुपरस्टार्स से सजीं फिल्मों का क्रेज इसके एडवांस कलेक्शन से साफ जाहिर हो गया था। मूवी ने एडवांस में ही करोड़ों का बिजनेस कर लिया था। अब चूंकि पहले दिन का डाटा भी सामने आ गया है तो यकीनन यह आपके होश उड़ाने के लिए काफी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India