Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / आतंक और बातचीत साथ साथ नहीं चल सकते –सुषमा

आतंक और बातचीत साथ साथ नहीं चल सकते –सुषमा

नई दिल्ली 14 मार्च।भारत ने स्‍पष्‍ट किया है कि पाकिस्तान के साथ आतंक और बातचीत साथ साथ नहीं चल सकते।वह आतंक से मुक्‍त वातावरण में पाकिस्‍तान के साथ वार्ता के लिए तैयार है।

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा कि मैं कहना चाहती हूं वजीरे-आजम पाकिस्‍तान से कि टेरर पे बात नहीं एक्‍शन चाहिए। हमने बहुत साफ कह रखा है। टेरर इन टॉक्‍स कॉन्‍ट गो टूगैदर वी आर रैडी टू इंगेज़ विद पाकिस्‍तान इन ऑटमोसफियर विद्आउट टेरर एंड वायलेंस।विदेशमंत्री ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्‍तान, भारत के साथ बातचीत करना चाहता है तो उसे आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी।

उन्होने कहा कि अब जो अपने-आप को सच्‍चा दिखा रहे हो नया सोच, नया पाकिस्‍तान तो जरा नया एक्‍शन भी करके दिखा दो। दे दो मसूद अजहर को कर दो हमारे हवाले। जो बाकियों से संबंध हैं वो उतने अच्‍छे हैं इनसे भी हो सकते हैं बशर्ते ये अपने यहां के आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें और अपनी धरती से भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियां बंद करें।