Wednesday , March 19 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र में विसर्जन के दौरान अलग अलग घटनाओं में 18 लोगों के डूबने की खबर

महाराष्ट्र में विसर्जन के दौरान अलग अलग घटनाओं में 18 लोगों के डूबने की खबर

मुम्बई 13 सितम्बर।महाराष्‍ट्र में भी विसर्जन के दौरान अलग अलग घटनाओं में 18 लोगों के डूबने की खबर है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार अमरावती, नासिक, ठाणे, सिन्‍धुदुर्ग, रत्‍नागिरी, धुले, भंडारा, नान्‍देड़, अहमदनगर, अकोला और सतारा सहित 11 जिलों में डूबने की घटनाएं हुई और इनमें 18 लोगों की मौत हो गई।

बचावकर्मियों और अग्निशमनकर्मी जवानों ने नासिक में सोमेश्‍वर झरने के पास से तीन लोगों को बचाया।

इस बीच मुम्‍बई, पुणे और सांगली के कई हिस्‍सों में कल अनन्‍त चतुर्दशी पर शुरू हुए विसर्जन आज सुबह तक जारी रहे।