अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में हुई बैठक बेनतीजा रही। दोनों नेताओं के बीच किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई। भारत भी इस बैठक पर नजर रख रहा था। पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप के तेवर बदले हुए दिखे। टैरिफ को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इसकी जरूरत नहीं है।
अलास्का में हुई पुतिन और ट्रंप की मुलाकात।
टैरिफ के मुद्दे पर नरम पड़ते नजर आ रहे हैं ट्रंप।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में बैठक हुई। हालांकि, दोनों के नेताओं के बीच कई घंटों की ये बैठक बेनतीजा रही। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच हुई इस बैठक में किसी भी मुद्दें पर सहमति नहीं बन सकी।
दरअसल, भारत भी दोनों नेताओं की बैठक पर बारीकी से नजर रख रहा था। हालांकि, पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप के तेवर बदल गए हैं। हमेशा टैरिफ को लेकर भड़काउ टिप्पणी करने वाले ट्रंप से सब भारत और चीन पर टैरिफ को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इसकी जरूरत नहीं है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India