Monday , November 24 2025

136 साल का रिकॉर्ड टूटना तय, जेकब बेथेल करेंगे ये कारनामा

आईपीएल-2025 का खिताब अपने नाम करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का एक खिलाड़ी अगले महीने आयरलैंड की जमीन पर 136 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करने जा रहा है। ये खिलाड़ी बहुत ही कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रहा है वो भी एक विश्व विजेता कप्तान के सामने।

विराट कोहली का दोस्त तोड़ने वाला है 136 साल पुराना रिकॉर्ड

आयरलैंड में जाकर मचाएगा कोहराम

विश्व विजेता कप्तान के सामने लिखेगा नई इबारत

विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने साल 2025 में 17 साल का सूखा खत्म करते हुए पहला आईपीएल खिताब अपने नाम किया। इस टीम का हिस्सा रहा एक खिलाड़ी आयरलैंड में 136 पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करने जा रहा है। साथ ही एक नया रिकॉर्ड भी बनाने जा रहा है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस खिलाड़ी को इस बात की जिम्मेदारी सौंपी है।

दरअसल, ईसीबी ने शुक्रवार को आयरलैंड दौरे के लिए अपनी टी20 टीम का एलान किया है। इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपने पड़ोसी देश में जाएगी और जैकब बैथल इस टीम की कप्तानी करेंगे। ये मैच 17, 19 और 21 सितंबर को डबलिन में खेले जाएंगे।