Monday , August 18 2025
Home / बाजार / विदेश में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भारतीयों के पास हैं कौन-कौन से बेस्ट ऑप्शन

विदेश में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भारतीयों के पास हैं कौन-कौन से बेस्ट ऑप्शन

आर्थिक उठापटक के बाद अमीर भारतीय विदेश में प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं। कुछ निवेश के तौर पर तो कुछ रहने के लिए। यूएई भारतीयों को काफी पसंद है क्योंकि यहां बिजनेस करना आसान है। कनाडा में आसान वीज़ा नियम और थाईलैंड अपने बीचों के लिए जाना जाता है। ऑस्ट्रेलिया में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए एफआईआरबी की मंजूरी जरूरी है। सिंगापुर और मलेशिया में भी प्रॉपर्टी खरीदने के अलग-अलग नियम हैं।

दुबई, सिंगापुर और थाईलैंड में घर खरीद सकते हैं भारतीय

दुनिया में चल रही आर्थिक उठापटक और कोरोना महामारी के बाद अमीर भारतीय विदेशों में नई संपत्ति खरीद रहे हैं। जहाँ कुछ लोग विदेशी संपत्ति को दूसरे घर के रूप में खरीद रहे हैं, वहीं कुछ इसे निवेश के रूप में देखते हैं। ऐसे कई देश हैं, जहां भारतीय आराम से एक कंफर्ट वाले बजट में प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं।

यूएई को काफी पसंद करते हैं भारतीय

यूएई में दुबई और अबू धाबी अपनी मजबूत अर्थव्यवस्थाओं और हाई लाइफ स्टाइल के कारण विदेशों में घर खरीदने वाले भारतीयों के लिए टॉप ऑप्शन हैं। यूएई की रियल एस्टेट में निवेश करने पर भारतीयों को डीटीएए का लाभ मिलता है। से समझौता भारत और यूएई के बीच हुआ है।