Monday , August 18 2025
Home / मनोरंजन / 30 साल बाद रंगमंच पर वापसी करने को लेकर एक्साइडेट हैं संजय मिश्रा

30 साल बाद रंगमंच पर वापसी करने को लेकर एक्साइडेट हैं संजय मिश्रा

अभिनेता संजय मिश्रा 30 साल बाद रंगमंच पर वापसी कर रहे हैं। विजय तेंदुलकर के नाटक घासीराम कोतवाल के हिंदी रूपांतरण में वे नाना फडणवीस का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस रोल को करते हुए नवोदित जैसा महसूस कर रहे हैं और अपने काम को मजे से करेंगे।

रंगमंच पर वापसी करेंगे संजय मिश्रा

30 साल बाद मंच पर लौटने पर दिया रिएक्शन

अलग-अलग किरदारों का मानते हैं जरूरी

जब कलाकार को हर बार काम करने पर नवोदित जैसा महसूस हो, तो समझना कि भीतर का कलाकार जीवित है। ऐसा मानना है अभिनेता संजय मिश्रा का, जो लगभग 30 साल बाद रंगमंच पर दोबारा उतरने के लिए तैयार हैं। इस नाटक, आगामी फिल्मों समेत कई मुद्दों को लेकर उन्होंने बात की।

किसी भी रोल के लिए आपसे हां करवाने में कितना समय लगता है

मुझसे कोई भी हां बुलवा जाता है। कोई सामने बैठकर कुछ सुनाता है, तो मुझे यही लगता है कि यह भी किसी का बेटा या बहन होगी, घर जाकर अपनों को खुशखबरी देगी कि मैंने अपनी कहानी सुना दी, उन्हें अच्छा लगा। मैं इन्ही भावनाओं में फंस जाता हूं।