उपराष्ट्रपति चुनाव में नया मोड़ आया है विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। इससे आंध्र प्रदेश की राजनीति में अटकलें तेज हो गई थीं कि क्या चंद्रबाबू नायडू विपक्ष का समर्थन करेंगे। टीडीपी ने विपक्ष की इस चाल का काट निकाल लिया है।
टीडीपी ने बताया वो किसका करेगी समर्थन
नारा लोकेश ने स्पष्ट कर दिया टीडीपी का रुख
विपक्ष की चाल पर टीडीपी का पलटवार
उपराष्ट्रपति पद का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है। विपक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी के नाम की घोषणा किए जाने के बाद इस मुकाबले में नया मोड़ आ गया है। आंध्र प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है।
सुदर्शन रेड्डी का नाम सामने आने के बाद चंद्रबाबू नायडू के अगले कदम को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या वो विपक्ष के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे या फिर अपने सहयोगी गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का साथ देंगे। क्योंकि विपक्ष को उम्मीद है कि आंध्र प्रदेश में जन्मे जस्टिस रेड्डी के चयन से टीडीपी को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इस मामले को लेकर टीडीपी ने अपना रुख साफ कर दिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India