रूस से आयात होने वाले तेल कोयला और गैस को लेकर पूरी दुनिया में बहस छिड़ी हुई है। यूरोपियन यूनियन रूसी तेल और गैस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। लेकिन डेटा बताता है कि EU ने रूस से जमकर खरीदारी की है। भारत ने भी रूस से भारी मात्रा में तेल आयात किया है।
रूस पर बैन लगाने वाले उसी से जमकर खरीद रहे तेल, कोयला और गैस
रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाया है। अमेरिका और यूरोपियन यूनियन नहीं चाहते कि रूस का तेल विकासशील देशों तक पहुंचे और उससे वह मोटा पैसा कमाएं। इसीलिए ये बड़ी ताकतें रूसी तेल पर प्रतिबंध लगा देती है। लेकिन कहानी बिल्कुल अलग है। एक तरफ यूरोपियन यूनियन के देश रूसी तेल पर प्रतिबंध लगाने का काम करती है तो दूसरी ओर रूस से जमकर तेल, कोयला और गैस खरीदने का काम करते है।
यह पूरी तरह से दोगलापन है। आइए जानते हैं कि आखिर रूस के सबसे बड़े खरीदार कौन हैं? इस लिस्ट में भारत किस नंबर पर आता है? आइए इन सभी सवालों के जवाब को जानने की कोशिश करते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India