Saturday , March 29 2025
Home / MainSlide / अमरीका और चीन के बीच व्यापार वार्ता जल्द- ट्रम्प

अमरीका और चीन के बीच व्यापार वार्ता जल्द- ट्रम्प

बियारेट्ज(फ्रांस)26 अगस्त।अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमरीका और चीन के बीच व्यापार वार्ता जल्द ही शुरू होगी।

श्री ट्रम्प ने जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चीन ने कल रात फोन करके इस मुद्दे पर जल्द ही कुछ तय करने पर जोर दिया। ट्रम्प की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब एशिया के शेयर बाजारों में गिरावट का रूख बना हुआ है।

अमरीकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को चीन से अमरीका में होने वाले आयात पर शुल्क बढ़ाने का ऐलान किया था।