Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / आठ प्रमुख ढांचागत उद्योगों के उत्पादन में चौथे महीने भी गिरावट दर्ज

आठ प्रमुख ढांचागत उद्योगों के उत्पादन में चौथे महीने भी गिरावट दर्ज

नई दिल्ली 31 जुलाई।लगातार चौथे महीने में देश के आठ प्रमुख ढांचागत उद्योगों के उत्पादन में गिरावट दर्ज हुई और जून के दौरान इसमें 15 प्रतिशत का नुकसान रहा।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों के अनुसार जून के दौरान कोयला क्षेत्र में साढ़े 15 प्रतिशत, कच्चे तेल के उत्पादन में 6 प्रतिशत, प्राकृतिक गैस में 12 प्रतिशत, रिफाइनरी उत्पादन में 8 दशमलव 9 प्रतिशत, स्टील क्षेत्र के उत्पादन में 33.8% प्रतिशत, सीमेंट उत्पादन में 6 दशमलव 9 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 11 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई।

इस वर्ष मई के दौरान ढांचागत क्षेत्र के उत्पादन में 22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी जबकि पिछले वर्ष जून में इन क्षेत्रों के उत्पादन में एक दशमलव 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई थी।

अप्रैल से जून तिमाही के दौरान इस क्षेत्र के उत्पादन में 24 दशमलव 6 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में 3 दशमलव 4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई थी। देश के सकल औद्योगिक उत्पादन में इन 8 उद्योगों की 40 दशमलव 3% हिस्सेदारी है।