एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है जिसके लिए टीम इंडिया का चयन हुआ है। एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में रिंकू सिंह को शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट से पहले रिंकू ने यूपी प्रीमियर टी20 लीग में शानदार शतक ठोककर एशिया कप के लिए प्लेइंग-11 की दावेदारी पेश कर दी है।
रिंकू सिंह का एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में हुआ चयन
रिंकू सिंह ने एशिया कप 2025 से पहले शतक ठोका
रिंकू सिंह ने 48 गेंदों पर 108 रन की नाबाद पारी खेली
एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के स्टार बैटर रिंकू सिंह ने बल्ले से धूम-धड़ाका किया। यूपी प्रीमियर टी20 लीग में 21 अगस्त को गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने तूफानी शतक ठोका और अपनी टीम मेरठ मावेरिक्स को अकेले के दम पर जीत दिलाई।
गोरखपुर की टीम के सामने मेरठ ने जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को कप्तान रिंकू के 108 रन के नाबाद पारी रहते बनाया गया।
उनकी इस पारी में कुल 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 225 का था। उनकी इस पारी ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है, क्योंकि ये पारी उनके एशिया कप टीम में चुने जाने के कुछ दिनों बाद आई।