अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने बताया कि 2026 फीफा वर्ल्ड कप का ड्रॉ 5 दिसंबर को वॉशिंगटन DC के केनेडी सेंटर में आयोजित होगा।
दरअसल, 48 टीमों वाली फुटबॉल चैम्पियनशिप का ड्रॉ अमेरिका की राजधानी के कैनेडी सेंटर में निकाला जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने इसे अमेरिका के 250वें फ्रीडम एनवर्सरी सेलिब्रेशन का ‘शोपीस’ बताया। इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि क्या वह स्वर्ण ट्रॉफी को अपने पास रख सकते हैं। जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
खेलों का सबसे बड़ा आयोजन
गत दिनों व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में फीफा प्रमुख जियानी इन्फेंटिनो के साथ खड़े ट्रम्प ने घोषणा करते हुए कहा कि यह खेलों में सबसे बड़ा, शायद सबसे बड़ा आयोजन है।
बता दें कि अगले साल होने वाले विश्व कप की मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको द्वारा की जा रही है। इस आयोजन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कई बड़ी बातें कही हैं।
ट्रंप ने अपने हाथों में लिया विश्व कप का खिताब
बता दें कि अरबपति अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले इन्फेंटिनो घोषणा के समय विश्व कप अपने साथ लाए थे और उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को इस कप को अपने हाथ में लेने को भी कहा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India