Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / लखीमपुर हिंसा मामले के आरोपी आशीष मिश्रा तीन दिन की पुलिस हिरासत में

लखीमपुर हिंसा मामले के आरोपी आशीष मिश्रा तीन दिन की पुलिस हिरासत में

लखीमपुर –खीरी 11 अक्टूबर।उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की जिला अदालत ने लखीमपुर हिंसा मामले के आरोपी आशीष मिश्रा को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं। तीन अक्‍टूबर को हुई हिंसा में आठ लोग मारे गए थे।

आज दोपहर बाद लखीमपुर में आशीष मिश्रा को स्‍थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों पक्षों की वर्चुअल माध्‍यम से दलीलें सुनीं और आरोपी के लिए तीन दिन की पुलिस हिरासत का अनुरोध स्‍वीकार कर लिया।

आशीष को शनिवार की रात गिरफ्तार किया गया था और तभी से वह न्‍यायिक हिरासत में था।आशीष केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री का पुत्र हैं।शनिवार को दिनभर की पूछताछ के बाद पुलिस ने आ‍शीष मिश्रा को गिरफ्तार किया था।