
अहमदाबाद 12 सितम्बर।गुजरात में पाकिस्तान से आए 108 व्यक्तियों को आज भारतीय नागरिकता दी गई।
गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने इन सभी को नागरिकता प्रदान की। अहमदाबाद की जिला कलेक्टर , अहमदाबाद के विधायक, सिंध अल्पसंख्यक प्रवासी संघ के अध्यक्ष और सदस्य तथा लाभार्थियों के परिवार के सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे।
अब तक पाकिस्तान के लगभग एक हजार 200 निर्वासित हिन्दुओं को अहमदाबाद जिलाधीश कार्यालय द्वारा भारतीय नागरिकता दी गई है। 2016 और 2018 की गजट अधिसूचना से अहमदाबाद, गांधीनगर और कच्छ के जिलाधीशों को नागरिकता अधिनियम के तहत अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यक समुदायों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का आदेश दिया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India