ब्लैक मून एक खगोलीय घटना है। जब अंग्रेंजी कलेंडर में एक महीने में दो अमावस्याएं होती हैं दूसरी अमावस्या को ब्लैक मून कहा जाता है। इस दौरान चंद्रमा धरती और सूरज एक सीधी रेखा में होते हैं जिससे चंद्रमा दिखाई नहीं देता। ब्लैक मून 23 अगस्त 2025 को होगा।
आज दिखेगा ब्लैक मून का अद्भुत नजारा
व्हाइट मून, रेड मून, ब्लू मून, पिंक मून यह तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्लैक मून भी होता है। सुनने में थोड़ा अजीब सा लग रहा है लेकिन हां यह सच है। यह खगोलीय घटना है।
वैसे तो 1 महीने में एक अमावस्या और एक पूर्णिमा होती है लेकिन जब अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार एक महीने में दो अमावस्या आती है तो दूसरी वाली अमावस्या को ब्लैक मून कहा जाता है। ब्लैक मून मासिक और सीजनल दोनों होता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India