करांची 18 मार्च।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने मुआवजे के तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को 11करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान किया है।
पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने आज यहां बताया कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विवाद निराकरण समिति में एक मामला हारने के बाद मुआवजे के तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) को 11 करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान किया है।
पीसीबी ने पिछले वर्ष बीसीसीआई के खिलाफ दोनों देशों के बीच एक सहमति पत्र का सम्मान न करने के लिए सात करोड़ अमरीकी डॉलर की राशि के मुआवजे का एक मामला दायर किया था।इस सहमति पत्र के अनुसार भारत और पाकिस्तान को 2015 से 2023 के बीच छह आपसी श्रंखलाएं खेलनी थीं,जिसका बीसीसीआई सम्मान नहीं कर सकी।