इंडिया-ए महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाली राघवी ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जमाया और अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त दिला दी जिसमें शेफाली वर्मा ने भी उनकी मदद की।
शेफाली और राघवी ने खेली अर्धशतकीय पारियां
इंडिया-ए महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई मजबूत पकड़
भारत के पास 254 रनों की बढ़त
इंडिया-ए महिला क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत ने शेफाली वर्मा और राघवी बिष्ट के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया पर 254 रनों की बढ़त ले ली है। शनिवार का खेल खत्म होने तक भारतीय महिला टीम ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट खोकर 260 रन बना लिए हैं।
स्टम्प्स तक वीजे जोश्ति नौ और तितास साधु दो रन बनाकर खेल रही हैं। भारत के लिए पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाली राघवी बिष्ट ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया और 86 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के बल्ले ने भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नाक में दम किया। शेफाली ने 58 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए।