Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत ने जीता 68 पदक

एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत ने जीता 68 पदक

दोहा 12 नवम्बर।धनुष श्रीकांत ने दोहा में आज 14वीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल पुरुष जूनियर स्पर्धा में व्यक्तिगत और टीम वर्ग दोनों में स्वर्ण पदक जीत लिए।

अंगद बाजवा ने गनेमत शेखों के साथ मिक्सड टीम स्कीट स्पर्धा का रजत भी हासिल किया।जूनियर महिला एयर राइफल स्पर्धा में श्रेया अग्रवाल को रजत और खुशी सैनी को कांस्‍य मिला।

भारत इस प्रतियोगिता में अब तक कुल 68 पदक जीत चुका है जिसमें 24 स्वर्ण, 22 रजत और 22 कांस्य शामिल हैं।