न्यूयार्क 02सितम्बर।अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत के लिएंडर पेस और पूरब राजा डबल्स मुकाबले के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।
पेस और राजा की जोड़ी ने कल सर्बिया के यांको टिपसेरेविच और विक्टर तोइकी को 6- 1, 6- 3 से हराया।एक अन्य मैच में रोहन बोपन्ना और उरूग्वे के पाब्लो कूवास की जोड़ी को पराजय का सामना करना पड़ा। मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर में सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी भी हार गई।
आज महिला डबल्स के दूसरे दौर में सानिया और चीन की शुआई पेंग का मुकाबला स्लोवाकिया की याना केपेलोवा और मेग्डेलिना राइबरिकोवा की जोड़ी से होगा।आज ही मिक्स्ड डबल्स में रोहन बोपन्ना और कनाडा की गेबरिएला दाबरोवस्की की जोड़ी अपने अभियान की शुरुआत करेगी।