ब्रिस्बेन में खेले गए अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए महिला क्रिकेट टीम ने इंडिया-ए को छह विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एनिका लेरॉयड मैडी ड्रेक और रेचल ट्रेनमैन ने अर्धशतक लगाए। भारत की राधवी विष्ट और शेफाली वर्मा ने दूसरी पारी में क्रमशः 86 और 52 रन बनाए जो जीत के लिए काफी नहीं रहे
ऑस्ट्रेलिया-ए महिला टीम ने इंडिया-ए टीम को दी मात
ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर ने किया कमाल
भारतीय गेंदबाज नहीं ले सकीं विकेट
टॉप ऑर्डर के दमदार खेल और ऑफ स्पिनर एमी एडगर की शानदार गेंदबाजी के बूते ऑस्ट्रेलिया-ए महिला क्रिकेट टीम ने इडिया-ए टीम को अनऑफिशियल टेस्ट मैच में छह विकेट से हरा दिया। ब्रिस्बेन में खेले गए मैच में मेजबान टीम को आखिरी दिन रविवार को जीत के लिए 281 रनों की जरूरत थी जो उसने चार विकेट खोकर आसानी से बना लिए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एनिका लेरॉयड ने 72, मैडी ड्रेक ने 68 और रेचल ट्रेनमैन ने 64 की अर्धशतकीय पारियां खेल टीम को जीत दिलाई। इस जीत की बुनियाद एडगर ने भारतीय टीम की बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेज रख दी दी थी। एनिका ने 125 गेंदों का सामना कर नौ चौके मारे। मैडी ने 116 गेंदों की पारी में छह चौके बरसाए और रेचल ने 143 गेंदों का सामना कर छह बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।