Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच कल से

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच कल से

चेन्नई 04 फरवरी।भारत और इंग्लैंड के बीच 4 क्रिकेट टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच कल से यहां चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। 

इंग्लैंड की टीम ने अंतिम बार चेपॉक में 1985 में जीत हासिल की थी।इसके बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर लगातार 3 टेस्ट मैच जीते थे। चेपॉक में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 9 टेस्ट खेले गए हैं।इसमें भारतीय टीम ने 6 मैचों में जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने 2 टेस्ट जीते, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा।

भारत और इंग्लैंड के बीच इस स्टेडियममें आखिरी टेस्ट मैच 2016 में खेला गया था। 10 महीने 26 दिन के बाद भारत में कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में दो-एक से हराकर टेस्ट श्रृंखला जीत कर घर वापस लौटी है। वहीं, इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को उसके घर में 2-0 से हराकर भारत आई है।