Friday , January 3 2025
Home / खेल जगत / हरारे में भारत की तरफ से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने शुभमन गिल..

हरारे में भारत की तरफ से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने शुभमन गिल..

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला इन दिनों जमकर बोल रहा है और खास तौर पर वनडे क्रिकेट में वो अपनी उपयोगिता टीम के लिए लगातार साबित कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के सफल दौरे के बाद गिल के लिए जिम्बाब्वे का दौरा भी काफी सफल रहा और बतौर बल्लेबाज वो रन बनाने में खूब सफल रहे। यही नहीं जिम्बाब्वे दौरे के तीसरे वनडे मैच में गिल ने अपने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट करियर की पहली सेंचुरी लगाने में भी सफलता हासिल की। जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में गिल ने ऐसी पारी खेली की वो अब हरारे में भारत की तरफ से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए।
अंबाती रायुडू का रिकार्ड शुभमन गिल ने तोड़ा भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड अंबाती रायुडू के नाम पर दर्ज था। रायुडू ने साल 2015 में भारत की तरफ से इस मैदान पर नाबाद 124 रन की पारी खेली थी, लेकिन अब उनका ये रिकार्ड गिल ने तोड़ दिया। गिल ने तीसरे वनडे में 97 गेंदों पर 130 रन की पारी खेली और वो अब वनडे में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में पहले नंबर पर आ गए। हरारे में भारत की तरफ से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टाप 9 भारतीय बल्लेबाज- शुभमन गिल – 130 रन अंबाती रायुडू – 124*रन सचिन तेंदुलकर – 122* रन युवराज सिंह- 120 रन शिखर धवन – 116 रन विराट कोहली – 115 रन केदार जाधव – 105* रन मो. कैफ – 102* रन केएल राहुल- 100* रन रोहित और राहुल की गिल ने कर ली बराबरी आपको बता दें कि केएल राहुल ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पह