पेइचिंग 19 मार्च।चीन ने 2008 में पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा द्वारा मुम्बई में किए गए हमले को विश्व के सबसे भयानक आतंकवादी हमलों में से एक बताया है।
चीन के अशांत शिनजियांग प्रांत में आतंकवादियों के खिलाफ जारी बडे़ अभियान के बारे में जारी श्वेत पत्र में चीन ने कहा है कि विश्व भर में फैले आतंकवाद और कट्टरवाद ने मानवता पर कहर बरपाया है।
यह एक संयोग है कि पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी की चीन यात्रा के समय ही चीन ने यह श्वेत पत्र जारी किया है। चीन का यह श्वेत पत्र ऐसे समय में आया है जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बुधवार को जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के मामले में चीन ने चौथी बार अडंगा लगाया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India