छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 वापस लौट आया है। सलमान खान के इस शो में इस बार कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है। सलमान की अगुवाई में देर बिग बॉस 19 का धमाकेदार ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसके तहत सभी सदस्यों ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली।
लेकिन पहले ही दिन बिग बॉस सीजन 19 के एक कंटेस्टेंट का टिकट कटने वाला है। क्योंकि बिग बॉस के प्लान के तहत 16 में से कोई एक बिग बॉस के घर में रहने लायक नहीं है। इसका फैसला अन्य सदस्य करेंगे और एक कंटेस्टेंट को एलिमिनेट करेंगे। आइए जानते हैं कि बिग बॉस 19 से कौन बाहर हो सकता है
कौन होगा बिग बॉस 19 के घर से बेघर
बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड प्रीमियर के बाद आज से असली खेल शुरू हो गया है। जिसका आगाज पहले एलिमिनेशन के साथ होगा। दरअसल बिग बॉस इंडिया तक के एक्स पेज पर शो का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें ये साफ देखा जा रहा है कि मीटिंग हाल में सभी 16 कंटेस्टेंट्स एक साथ बैठे हुए हैं और बिग बॉस कहते हैं कि कुर्सी 15 हैं और सदस्य 16।
आप में से कोई एक सदस्य ऐसा है, जिसका प्रभाव कम लग रहा है और वह घर में रहने लायक नहीं है। ऐसे एक कंटेस्टेंट का नाम आप सभी बता सकते हैं। ताकि वह इस सीजन शो से बाहर किया जा सके। इस मामले को लेकर बशीर अली और मृदुल तिवारी के बीच काफी तनातनी देखने को मिली।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India