Monday , August 25 2025
Home / बाजार / आज आखिरी मौका : भारत का सबसे बड़ा बैंक दे रहा बोनस शेयर

आज आखिरी मौका : भारत का सबसे बड़ा बैंक दे रहा बोनस शेयर

भारत के सबसे बड़े बैंक शेयर में आज बोनस शेयर पाने का आखिरी मौका है। दरअसल, एचडीएफसी बैंक, जो मार्केट कैप के लिहाज से देश का सबसे बड़ा बैंक है, वह अपने शेयरधारकों को बोनस इश्यू देने जा रहा है। बैंक ने हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। खास बात है कि कल यानी 26 अगस्त को बोनस इश्यू की एक्स डेट है, इसलिए 25 अगस्त को जो निवेशक एचडीएफसी बैंक के शेयर खरीदेगा वह बोनस इश्यू पाने का हकदार होगा।

उधर, बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट से पहले एचडीएफसी बैंक के शेयर हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। 22 अगस्त को गिरावट पर बंद हुए बैंक शेयर 25 अगस्त को बढ़त के साथ खुले और 1969 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

क्या है रिकॉर्ड डेट
बोनस इक्विटी शेयर हासिल करने के लिए बैंक ने पात्र शेयरधारकों के निर्धारण के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त, 2025 तय की है। चूंकि, इस दिन गणेश चतुर्थी के अवसर पर मार्केट बंद रहेगा इसलिए 25 अगस्त को शेयर खरीदने वाले निवेशकों के डीमैट अकाउंट में रिकॉर्ड डेट पर एचडीएफसी बैंक के शेयर क्रेडिंट होंगे और वे शेयरहोल्डर ही बोनस शेयर पाने के पात्र होंगे।

कब क्रेडिट होंगे बोनस शेयर
दरअसल, भारतीय शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट सायकल है, जिसके तहत डिविडेंड या बोनस शेयर समेत किसी भी कॉरपोरेट एक्शन को लेकर पात्र होने के लिए निवेशकों को रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक कारोबारी दिन पहले शेयर खरीदने होते हैं ताकि रिकॉर्ड डेट के दिन शेयर आपके डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाए।

बोनस शेयर को लेकर एचडीएफसी बैंक की ओर से दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, एचडीएफसी बैंक के बोनस शेयर 18 सितंबर, 2025 को या उससे पहले शेयरधारकों को आवंटित कर दिए जाएंगे।