Saturday , February 22 2025
Home / MainSlide / मालवाहक वाहनों के ढोने की क्षमता में इजाफा- गडकरी

मालवाहक वाहनों के ढोने की क्षमता में इजाफा- गडकरी

नई दिल्ली 17 जुलाई।केंद्र सरकार ने ट्रक सहित सभी मालवाहक वाहनों के ढोने की क्षमता में 20 से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्‍ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने आज यहां बताया कि अब भारतीय परिवहन भी माल ढुलाई के मामले में अंतर्राष्‍ट्रीय मानदंडों के बराबर हो गया है।

उन्‍होंने कहा कि इस निर्णय से ओवरलोडिंग, प्रदूषण स्‍तर और भ्रष्‍टाचार में कमी आएगी।