Monday , August 25 2025
Home / खेल जगत / एशिया कप से पहले पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने सूर्यकुमार यादव पर साधा निशाना

एशिया कप से पहले पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने सूर्यकुमार यादव पर साधा निशाना

पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर बाजीद खान ने एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम का विश्‍लेषण किया। बाजीद खान ने बताया कि भारतीय टीम में कई कमियां है, जिसे दूर करना सूर्यकुमार ब्रिगेड के लिए मुश्किल होगा।

बाजीद खान ने पीटीवी स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ‘देखिए, ये सभी खिलाड़ी उच्‍च स्‍तरीय हैं। आप किसी को देखकर ऐसा नहीं कह सकते कि उसमें क्षमता नहीं। मगर विराट कोहली और रोहित शर्मा जिस तरह की उर्जा टीम में भरते हैं, भारत को जरूर उसकी कमी खलेगी।’

सूर्या का पाक के खिलाफ रिकॉर्ड
बाजीद खान ने भारतीय टी20 कप्‍तान सूर्यकुमार यादव पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ सूर्या के प्रदर्शन के बारे में बातचीत की। बाजीद ने कहा, ‘सूर्यकुमार यादव ने लगभग हर टीम के खिलाफ रन बनाए, लेकिन पाकिस्‍तान के खिलाफ वो प्रभावशाली नहीं रहे।’

पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने आगे कहा, ‘सूर्यकुमार यादव पाकिस्‍तान के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए। चाहे तेज गेंदबाजी आक्रमण हो या फिर कोई और कारण, लेकिन वो समस्‍या से घिरे रहे।’ बता दें कि सूर्या ने पाकिस्‍तान के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें केवल 12.80 की औसत से 64 रन बनाए। इस दौरान वो एक भी अर्धशतक नहीं जमा सके।

भारत को खलेगी कमी
बाजीद ने बताया कि एशिया कप में भारत को किन चीजों की कमी खल सकती है। उन्‍होंने कहा, ‘रवींद्र जडेजा की कमी। लोग कोहली या रोहित की बात करते हैं, लेकिन जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम को एकजुट रखने का काम करते हैं। अक्षर वहां जरूर हैं, लेकिन जडेजा आपको बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में संतुलन मुहैया कराते हैं।’

एशिया कप के लिए बाजीद का मानना है कि भारत को इन कमियों को दूर करने के लिए सही टीम संयोजन रखना बेहद जरूरी है। उन्‍होंने साथ ही कहा कि सही टीम संयोजन के अलावा टीम को दबाव वाले मैच में बिखरने से बचना होगा।