Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / फीफा फुटबॉल विश्वकप में इंग्लैंड का मुकाबला स्वीडन से

फीफा फुटबॉल विश्वकप में इंग्लैंड का मुकाबला स्वीडन से

मास्को 07 जुलाई।फीफा फुटबॉल विश्‍व कप के क्‍वार्टर फाइनल में आज इंग्‍लैंड का मुकाबला स्‍वीडन से होगा।

पिछले 52 साल से विश्व कप जीतने का इंतजार कर रहे इंग्लैंड को क्वार्टर फाइनल में स्वीडन के रूप में कमोबेश आसान चुनौती मिली है लेकिन उसे उलटफेर में माहिर इस टीम से सतर्क रहने की जरूरत होगी। स्वीडन की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले आठ मुकाबलों में से सिर्फ एक गंवाया है।   मास्को में तनावपूर्ण माहौल में खेले गए अंतिम 16 के मुकाबले में कोलंबिया को पेनल्टी शूट आउटमें हराने के बाद इंग्लैंड के हौसले बुलंद है। दूसरी ओर स्वीडन ने क्वालीफाइंग दौर में इटली और नीदरलैंड को हराकर विश्व कप में जगह बनाई है। जर्मनी के बाहर होने के बाद ग्रुप एफ में स्वीडन शीर्ष पर रहा था।ए

एक अन्‍य क्‍वार्टरफाइनल में रूस का सामना क्रोएशिया से होगा। क्रोएशिया 1998 के बाद पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से मेजबान रूस के खिलाफ मैदान पर उतरेगा। क्रोएशिया ने स्वतंत्र राष्ट्र बनने के बाद पहली बार 20 साल पहले विश्वकप के लिए क्वालीफाई करने के बाद सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।