मास्को 16 जून।फीफा फुटबॉल विश्व कप में ग्रुप डी में अर्जेंटीना और आइसलैंड के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। यहां खेले गए इस मैच में दोनों ही टीमें एक-एक की बराबरी पर रहीं।
इस मैच में अर्जेंटीना के लिए सर्गियो अगुएरो ने खेल के 19वें मिनट में और आइसलैंड के लिए अल्फ्रेड फिनबोगेसन ने 25वें मिनट में गोल किया।इससे पहले, ग्रुप सी में फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को एक के मुकाबले दो गोल से हरा दिया। रूस के कज़ान में हुए इस मैच में फ्रांस के लिए एंटोनी ग्रीज़मैन और पॉल पोग्बा ने गोल दागे,जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र गोल कप्तान मिले जेदिनाक ने किया।
ग्रुप सी में आज होने वाले अन्य मैच में भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे पेरू का मुकाबला पिछले विश्व कप में क्वालीफाई करने में नाकाम रही डेनमार्क से होगा।वहीं, ग्रुप डी के एक अन्य मुकाबले में देर रात साढ़े बारह बजे क्रोएशिया और नाइजीरिया आमने सामने होंगे। नाइजीरिया अपने ग्रुप में सबसे निचली 48वीं रैंक की टीम है। दूसरी तरफ क्रोएशिया की टीम अभी तक ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सकी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India