लखनऊ 04सितम्बर।उत्तर प्रदेश सरकार ने आज फरूर्खाबाद के जिला मजिस्ट्रेट, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का तबादला कर दिया है। यह कार्रवाई इस अस्पताल में एक महीने के दौरान 49 बच्चों की मौत के कारण की गई है।
जिले के राममनोहर लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही और ऑक्सीजन की कमी से 49 नवजात बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। सिटी मजिस्ट्रेट जयंत कुमार जैन और एसडीएम सदर अजीत कुमार सिंह ने जांच के दौरान पाया कि महज एक महीने के भीतर इतनी बड़ी संख्या में नवजात बच्चों की मौत के वजह ऑक्सीजन भी एक बड़ी वजह थी।
जिले के पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्र के अनुसार जांच के आरोपों की पुष्टि होने के बाद संबंधित अधिकारियों के खिलाफ फर्रूखाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India