Friday , May 3 2024
Home / MainSlide / उषा मंगेशकर को गान समरागिनी लता मंगेशकर पुरस्कार देने की घोषणा

उषा मंगेशकर को गान समरागिनी लता मंगेशकर पुरस्कार देने की घोषणा

मुबंई 28 सितम्बर।महाराष्‍ट्र सरकार ने आज पार्श्‍व गायिक उषा मंगेशकर को गान समरागिनी लता मंगेशकर पुरस्‍कार 2020-21 प्रदान करने की घोषणा की है।

राज्‍य के संस्‍कृति मंत्री अमित विलासराव देशमुख ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पुरस्‍कार के अंतर्गत  पांच लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र तथा एक स्मृति चिन्ह दिया जाता है।

जानी-मानी वायोवृद्ध गायिका उषा मंगेशकर फिल्‍मों में मराठी, हिन्‍दी और अनेक भारतीय भाषाओं में गीत गा चुकी है।सुबह का तारा, जय संतोषी मां, आजाद, चित्रलेखा, खट्टा-मीठा, काला पत्‍थर, नसीब, खूबसूरत, डिस्‍को डांसर और इंकार जैसी फिल्‍मों में उनके गानों ने धूम मचा दी थी।