Tuesday , August 26 2025
Home / देश-विदेश / उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग और विपक्ष के बीच सीधा मुकाबला तय

उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग और विपक्ष के बीच सीधा मुकाबला तय

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस न लिए जाने की सूरत में अब सत्तारूढ़ राजग के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच नौ सितंबर को सीधा मुकाबला होगा।

दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। राधाकृष्णन तमिलनाडु से और जबकि रेड्डी तेलंगाना से हैं। विपक्ष इस चुनाव को वैचारिक लड़ाई के रूप में प्रचारित कर रहा है जबकि संख्याबल एनडीए के पक्ष में है। यानी राधाकृष्णन का चुना जाना लगभग तय है।

9 सितंबर को होगा मतदान

सोमवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद सुदर्शन रेड्डी और सीपी राधाकृष्णन अब चुनावी दौड़ में बने हुए हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान नौ सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा।

चुनाव के लिए रिटर्निंग आफिसर राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचन मंडल में दोनों सदनों के सदस्य शामिल हैं। मतदान की व्यवस्था संसद भवन के कक्ष एफ-101 में की गई है। मतों की गिनती उसी दिन शाम छह बजे शुरू होगी और परिणाम तुरंत घोषित किया जाएगा।

भाजपा के अनुभवी नेता हैं राधाकृष्णन

राधाकृष्णन भाजपा के अनुभवी नेता हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं जबकि रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हैं। राधाकृष्णन ने लोकसभा में दो बार कोयंबटूर का प्रतिनिधित्व किया है जबकि रेड्डी ने शीर्ष कोर्ट में रहते कई महत्वपूर्ण निर्णय दिए हैं, जिसमें काले धन के मामलों की जांच में सरकार की लापरवाही की आलोचना भी शामिल है।