गुवाहाटी/पटना 17 जुलाई।असम के निचले जिलों तथा बिहार के 12 जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
असम में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है हालांकि ऊपरी असम के कुछ इलाकों में स्थिति में सुधार हुआ है।मुख्यमंत्री सर्बानदं सोनोवाल ने बाढ़ प्रभावित बराक घाटी, करीमगंज एवं हैलाकांडी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।मुख्यमंत्री इन जिलों के अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।हालांकि,घाटी की सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे जा चुकी हैं लेकिन पानी घटने के बाद भी राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाने की जरूरत है।
बिहार के 12 जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।राज्य में बाढ़ से लगभग 27 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी हैं।मुज्जफरपुर के बंद्रा प्रखण्ड में बुधी गंडक में ऊफान के कारण दो सौ घरों में बाढ़ का पानी पार कर गया है। कांती प्रखण्ड में बुधी गंडक के कारण भीषण कटाव जारी है। जिले के औराई और कटरा प्रखण्डों में लखंनदेयी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण नये इलाके बा़ढ़ की चपेट में आ गए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India