ध्रुव जुरैल ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह न मिलने के बावजूद भी कोच गौतम गंभीर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि गंभीर के आसपास रहने से प्रेरणा मिलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है। जुरैल ने बताया कि कोच गौतम गंभीर ने उन्हें किसी भी समय बात करने और समर्थन देने की बात कही है जिससे उन्हें कड़ी मेहनत करने का मोटिवेशन मिलता है।
एशिया कप 2025 का 9 सितंबर से होने जा रहा आगाज
एशिया कप की टीम से ड्रॉप हुए ध्रुव जुरैल
एशिया कप की टीम से ड्रॉप होने के बावजूद कोच गंभीर की ध्रुव ने की तारीफ
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड में जगह पाने के लिए बतौर विकेटकीपर जितेश शर्मा और ध्रुव जुरैल के बीच तगड़ी जंग थी। इस रेस को जितेश शर्मा ने जीत लिया है।
उन्हें आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत की स्क्वॉड में जगह मिली, जबकि ध्रुव जुरैल को रिजर्व पर रखा गया। भारत की 15 सदस्यीय स्क्वॉड से ड्रॉप होने के बावजूद जुरैल ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की तारीफ की और ये बताया कि कैसे गंभीर ने उन्हें बैक किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India