Saturday , January 31 2026

सिंधु को हांगकांग ओपन चैंपियनशिप के फाइनल में मिली शिकस्त

हांगकांग 26 नवम्बर। हांगकांग ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की पीवी सिंधु को शीर्ष विश्‍व वरीयता प्राप्त ताई जु यिंग ने शिकस्त देकर खिताब अपना नाम कर लिया।

ताई जु यिंग ने आज यहां खेले गए फाइनल मैच में सिंधु को सीधे गेमों में 21-18, 21-18 से शिकस्त दी।यिंग ने लगातार दूसरी बार हांगकांग ओपन का खिताब अपने नाम किया है।इसके साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी खिताबी हैट्रिक पूरी की है। यिंग ने 2014 में पहली बार खिताब जीता था।

सिंधु ने फाइनल मैच में यिंग को अच्छी टक्कर दी और पहले गेम में एक समय पर दोनो ने 18-18 से बराबरी कर ली थी, लेकिन यिंग ने तीन अंक हासिल करते हुए 21-18 से पहला गेम जीत लिया।दूसरा गेम दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक रहा. 3-1 से बढ़त लेने वाली यिंग को सिंधु ने तीन अंक लेने के साथ ही 4-4 से स्कोर बराबर किया लेकिन बाद ने चीनी खिलाड़ी ने उन्हे दूसरे मैच में भी शिकस्त दे दी।