Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / सेना की गतिविधियों को राजनीतिक प्रचार में नही करे शामिल- आयोग

सेना की गतिविधियों को राजनीतिक प्रचार में नही करे शामिल- आयोग

नई दिल्ली 19 मार्च।निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से सेना की गतिविधियों को राजनीतिक प्रचार में शामिल नहीं करने को कहा है।

आयोग ने इस सिलसिले में राजनीतिक दलों के अध्‍यक्षों को परामर्श जारी किया है। इसमें कहा गया है कि राजनीतिक दलों को सलाह दी जाती है कि उनके प्रचारकों और उम्‍मीदवारों को ऐसे कार्यो से दूर रहना चाहिए।

निर्वाचन आयोग ने अपने पहले के परामर्श का भी हवाला दिया, जिसमें उसने राजनीतिक दलों को अपने उम्‍मीदवारों और नेताओं को अपने चुनाव प्रचार में रक्षाकर्मियों की तस्‍वीरों और उनसे जुड़ी कार्रवाईयों की तस्‍वीरों को अपने चुनाव में विज्ञापन के रूप में इस्‍तेमाल नहीं करने की सलाह दी थी।