Monday , November 4 2024
Home / MainSlide / सोशल मीडिया एसोसिएशन आज जारी करेंगी आचार संहिता

सोशल मीडिया एसोसिएशन आज जारी करेंगी आचार संहिता

नई दिल्ली 20 मार्च।भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म, इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन आगामी लोकसभा चुनावों के लिए आज शाम तक आचार संहिता जारी करेगी।

निर्वाचन आयोग ने चुनावों से पहले सोशल मीडिया के उपयोग पर कल यहां सोशल मीडिया संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इन संगठनों से चुनाव संबंधी आदर्श आचार संहिता की तर्ज पर एक आचार संहिता तैयार करने को कहा। इस बैठक में संगठनों द्वारा त्वरित कार्रवाई के लिए समर्पित शिकायत तंत्र गठित करने और राजनीतिक विज्ञापनों पर खर्च में पारदर्शिता और पूर्व प्रमाणन जैसे मुद्दों पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई।

बैठक में मतदान से संबंधित नियमों के उल्लंघन से जुड़े मामलों में कार्रवाई के लिए सोशल मीडिय़ा प्लेटफार्मों द्वारा अधिसूचना तंत्र कायम करने और इन प्लेटफार्मों के दुरुपयोग पर रोक लगाने पर भी विचार किया गया।

उल्लेखनीय हैं कि लोकसभा की 543 सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी।